2008-10-23 16:53:17

पवित्र बाइबिल एकतावर्द्धक वार्ता का प्रमुख साधन


ख्रीस्तीयों के मध्य एकता के प्रसार संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल वाल्टर कास्पर ने कहा है कि एकतावर्द्धक वार्ता में बाइबिल प्रमुख साधन है। विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा को सम्बोधित अपने लिखित वक्तव्य में कार्डिनल कास्पर ने कहा कि कलीसिया के इतिहास में दुःखद विभाजन होने के बावजूद ईशवचन जो पवित्र बाइबिल में हम देखते हैं यह आज भी सबके लिए सामान्य विरासत है। उन्होंने कहा कि बाइबिल के समान कोई वस्तु नहीं है जो मसीही कलीसियाओं और समुदायों को एकता के सूत्र में बाँधती है। यह एकतावर्द्धक वार्ताओं का आधार है और धर्मसैद्धांतिक, आध्यात्मिक तथा मेषपालीय पहलुओं में भी एकतावर्द्धक वार्ता का मुख्य साधन है। कार्डिनल कास्पर ने इस बात की पुष्टि की कि हाल के दशकों में कलीसियाओं के मध्य एकता का प्रसार हुआ है। ईसाईयों को एक दूसरे के निकट लाने के लिए ईश्वर की आत्मा के प्रति कृतज्ञ हों तथा कलीसियाई एकता के कार्यों को प्रोत्साहन प्रदान करें जो द्वितीय वाटिकन महासभा के अनुसार आत्मा का संवेग और भावी कलीसिया के निर्माण स्थल की आशा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.