2008-10-22 12:37:06

वाटिकन सिटीः मुस्लिम काथलिक बैठक को स्थगित करने में प्रेस नाकाम


इताली प्रेस में छपी भ्रान्तिपूर्ण रिपोर्टों के बावजूद, आगामी माह के लिये निर्धारित, मुस्
लिम- काथलिक बैठक को रद्द नहीं किया गया। विगत दिनों इताली मीडिया में विश्वधर्माध्यक्षीय धर्मसभा पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी जिसमें धर्मसभा के एक कार्यशिविर में इस्लाम पर की गई चर्चा को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया था।

धर्मसभा के एक कार्यशिविर में स्पेन के एक प्रतिनिधि ने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया था कि इस्लाम धर्म में महिलाओं के साथ जैसा व्यवहार किया जाता है वह, मानव व्यक्ति के मूलभूत अधिकार सम्बन्धी, ख्रीस्तीय धर्म की शिक्षाओं से मेल नहीं खाता किन्तु इताली मीडिया ने प्रकाशित कर दिया कि काथलिक कलीसिया इस्लाम धर्म के लोगों से वार्ता के लिये उत्सुक नहीं है।

इताली मीडिया की रिपोर्ट नवम्बर 4 और 5 को आयोजित मुसलिम-काथलिक बैठक के पूर्व प्रकाशित की गई जिससे यह भ्रम उत्पन्न हो गया था कि बैठक रद्द की जा सकती है किन्तु अन्तरधार्मिक वार्ता सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के प्रधान कार्डिनल जाँ लई तौराँ ने एक वकतव्य जारी कर यह स्पष्ट किया कि मुस्लिम-काथलिक सम्बन्धों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है तथा नवम्बर माह में तय बैठक निर्धारित तिथियों पर सम्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि द्वितीय वाटिकन महासभा का "नोस्ट्रा एताते" दस्तावेज़ मुसलिम-काथलिक वार्ता का आधार है।

नवम्बर 4 और 5 को आयोजित मुस्लिम-काथलिक बैठक अन्तरधार्मिक वार्ता सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के तत्वाधान में सम्पन्न होगी जिसके लिये इस्लाम धर्म के 138 बुद्धिजीवी एवं धार्मिक नेता रोम में उपस्थित होंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.