2008-10-22 12:40:23

इस्लामाबादः पाकिस्तान के ख्रीस्तीयों द्वारा भारत में ख्रीस्तीयों के विरुद्ध हिंसा की कड़ी निन्दा


पाकिस्तान के ख्रीस्तीयों ने भारत में हिन्दु चरमपंथियों द्वारा ख्रीस्तीयों के विरुद्ध जारी हिंसा की कड़ी निन्दा की है।

इस्लामाबाद में ऑल पाकिस्तान माईनोरिटीज़ अलायन्स के अध्यक्ष तथा नेशनल असेम्बली के विधायक शाहबाज़ भट्टी ने रविवार को एक वकतव्य प्रकाशित कर भारत में अल्पसंख्यक ख्रीस्तीयों के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार की भर्त्सना की तथा संयुक्त राष्ट्र संघ का आव्हान किया कि भारत के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा हेतु वह हस्तक्षेप करे।

पाकिस्तान के काथलिक विधायक श्री भट्टी ने कहा कि जो भारत स्वतः को धर्मनिर्पेक्ष राष्ट्र घोषित करता है उसी देश में धर्म के नाम पर भेदभाव हो रहा है, ख्रीस्तीयों पर अत्याचार किया जा रहा है उनके गिरजाघरों एवं आवासों को आग के हवाले कर दिया गया है तथा 50,000 से अधिक ख्रीस्तीयों को अपने घरों का परित्याग करने के लिये बाध्य किया गया है। इनमें कई अब शरणार्थी शिविरों में जीवन यापन कर रहे हैं।

श्री भट्टी ने कहा कि भारत में ख्रीस्तीयों के विरुद्ध हिंसा में वृद्धि का सबसे बड़ा कारण यह है कि धर्मान्ध हिन्दु चरमपंथियों को कोई दण्ड नहीं दिया जाता। भारतीय सरकार का उन्होंने आव्हान किया कि देश के अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करने तथा अपराधियों को दण्डित करने के लिये वह कड़े कदम उठाये।

इस बीच, पाकिस्तान की नेशनल क्रिस्टियन पार्टी के नेता बशीर शफ़कत ने कराची प्रेस क्लब भवन के बाहर एक प्रदर्शन का आयोजन किया ताकि भारत में हिन्दु चरमपंथियों द्वारा ख्रीस्तीयों के नरसंहार पर भारत, पाकिस्तान तथा विश्व के मीडिया का ध्यान आकर्षित कराया जा सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.