2008-10-21 12:31:03

वाटिकन सिटीः रोगी की प्रतिष्ठा के सम्मान हेतु बेनेडिक्ट 16 वें का आव्हान


वाटिकन में सोमवार को शल्यचिकित्सा सम्बन्धी इताली समाज के चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों को सम्बोधित करते हुए सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने रोगी की प्रतिष्ठा के सम्मान का आव्हान किया।

इस समय रोम में शल्यचिकित्सा सम्बन्धी इताली समाज का 110 वाँ अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन जारी है।

सन्त पापा ने कहा कि चिकित्सक व्यावसायिक स्तर पर रोगी का उपचार करने के अलावा मानवीय स्तर पर बहुत कुछ कर सकता है। उन्होंने कहा कि रोगी के लिये चिकित्सक के साथ सम्बन्ध अति महत्वपूर्ण है तथा इस सम्बन्ध से रोगी को चिकित्सक का समर्थन एवं प्रेरणा मिल सकती है जो उसके शारीरिक एवं मानसिक बल को बढ़ा सकती है। सन्त पापा ने कहा कि यदि चिकित्सक की भूमिका व्यावसायिक स्तर तक ही सीमित रहेगी तो इससे रोगी की हालत और बिगड़ सकती है तथा उसका मनोबल टूट सकता है।

सन्त पापा ने कहा कि हर स्थिति में रोगी की प्रतिष्ठा का सम्मान अनिवार्य है भले ही वह असाध्य रोग से ही ग्रस्त क्यों न हो। उन्होंने कहा कि रोगी को विरोधी न माना जाये बल्कि चिकित्सीय उपचार में डॉक्टर का सहयोगी समझा जाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.