2008-10-21 12:36:02

भूबनेश्वरः कंधमाल में फिर हिंसा, राज्य सरकार से ख्रीस्तीय धर्माध्यक्षों का विश्वास उठा


उड़ीसा के कंधमाल ज़िले में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। प्राप्त समाचारों के अनुसार, 19 अक्तूबर की रात को भी हिन्दु चरमपंथियों ने ज़िले में कई ख्रीस्तीय आवासों को आग के हवाले कर दिया तथा ख्रास्तीयों के घरेलु पशुओं को मारकर ध्वस्त मकानों में जश्न मनाया।

उड़ीसा की सरकार यह दावा करती रही है कि स्थिति नियंत्रण में है तथा हिंसा समाप्त हो चुकी है किन्तु उड़ीसा के काथलिक धर्माध्यक्षों का कहना है कि राज्य सरकार से लोगों का विश्वास उठ गया है। सोमवार को प्रकाशित एक वकतव्य में काथलिक धर्माध्यक्षों ने कहा कि राज्य सरकार से लोगों का विश्वास उठ गया है तथा उन्हें महसूस हो रहा है कि संवैधानिक तौर पर नियुक्त उड़ीसा की सरकार ने उनके जीवन यापन के मूलभूत अधिकार छीन लिये हैं।

कटक भूबनेश्वर के सामाजिक कल्याण केन्द्र के अध्यक्ष फादर मनोज दिग्गल ने एशिया समाचार को बताया कि हिन्दु चरमपंथी दल हर रात लगे कर्फ्यु की परवाह किये बिना कंधामाल के गाँवों में घूमघूम कर तबाही मचाते तथा लोगों को आतंकित करते रहते हैं।

फादर मनोज ने बताया कि 19 अक्तूबर की रात को रातिंगिया एवं कुरमिंगिया गाँवों में अनेक ख्रीस्तीयों के घरों को हिन्दु चरमपंथियों ने आग के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा कि ख्रीस्तीयों को मारने के बाद अब उन्होंने उनकी मुर्गियों, बकरियों, भैंसों एवं बैलों को चुराना आरम्भ कर दिया है। फादर के अनुसार कई गाँवों में ख्रीस्तीयों के मकानों में आग लगाने के बाद हिन्दु चरमपंथियों ने मुर्गियों एवं बकरियों का वध कर खण्डहर हुए मकानों में जश्न मनाया। इसी प्रकार की लूट स्रासान्नदा स्थित उदारता के मिशनरी धर्मसंघीय अस्पताल में मचाई गई थी जहाँ धर्मबहनें कुष्ठ एवं तपेदिक से ग्रस्त रोगियों के उपचार में लगी थीं और अब जो वीरान पडा है।

फादर मनोज के अनुसार हिन्दु चरमपंथियों द्वारा क्रमबद्ध ढंग से किये गये हमले और विनाश के बाद 12,000 से अधिक ख्रीस्तीयों ने अपने गाँवों से पलायन कर पड़ोसी राज्यों अथवा राहत शिविरों में शरण ली है किन्तु वहाँ भी उन्हें हिन्दु चरमपंथियों के आतंक का सामना करना पड़ रहा है।

सोमवार को प्रकाशित एक संयुक्त वकतव्य में उड़ीसा राज्य तथा भारत के काथलिक धर्माध्यक्षों ने कहा कि उड़ीसा की सरकार आश्वासन दे रही है कि स्थिति नियंत्रण में है जबकि कंधमाल एवं उड़ीसा के अन्य क्षेत्रों में हिन्दु चरमपंथियों का विनाश कार्य जारी है तथा सर्वत्र तनावों एवं असुरक्षा का वातावरण बना हुआ है।








All the contents on this site are copyrighted ©.