2008-10-20 13:14:27

ईसाइयों की हत्या की न्यायिक जाँच की प्रक्रिया आरंभ


उड़ीसा सरकार के आदेश पर हाई कोर्ट के सेवानिवृत न्यायधीश शरत चन्द्र महोपात्रा की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी है जो कंधमाल जिले में हुए हिंसा जिसमें करीब 61 ईसाइयों की मार ड़ाला गया की न्यायिक जाँच की प्रक्रिया आरंभ करेंगे।

उड़ीसा सरकार ने इस कमीशन का गठन किया है ताकि यह उन कारणों तथा परिस्थितियों का पता लगाये जिसके कारण 24 अगस्त के बाद कंधमाल जिले में हिंसा भड़की थी।

अपना कार्य आरंभ करते हुए न्यायधीश महोपात्रा ने फुलबनी और कंधमाल जिले के अधिकारियों से मुलाकात की। ज्ञात हो कि इस क्षेत्र में रह रहे सभी ईसाई अपना घर छोड़ चुके हैं।

कमीशन ने जलेशपाता आश्रम का भी दौरा किया जहाँ विश्व हिंदु परिषद् के नेता लक्ष्मणानन्दा और चार अन्य लोगों की हत्या की गयी थी।

यह भी ज्ञात हो की माओवादी संगठन ने खुल कर इस हत्या की जिम्मेदारी अपने उपर ले ली थी फिर भी चरमपंथियों ने ईसाइयों पर अपने क्रोध का शिकार बनाते हुए सिर्फ कंधमाल जिले में 40 ईसाइयों की हत्या कर दी ।








All the contents on this site are copyrighted ©.