2008-10-18 13:47:23

पंजाब सरकार ईसाई समुदाय के लिये सुरक्षा सुविधा बढ़ाये


अखिल भारतीय ईसाई परिषद् ने पंजाब की सरकार से आग्रह किया कि वे ईसाई समुदाय के लिये सुरक्षा सुविधा बढ़ायें। सुरक्षा की माँग उस समय की गयी जब अखिल भारतीय ईसाई परिषद् की उत्तर पश्चिम शाखा की एक आम सभा 15 और 16 अक्तूबर को अमृतसर में सम्पन्न हुई।


सभा के अन्त में सभा के सदस्यों ने एक संयुक्त बयान जारी करके पंजाब के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल को एक ज्ञापन सौंपा और उसमें पंजाब में संघ परिवार की हिंसात्मक गतिविधियों के बारें में जानकारी दी।


उन्होंने कहा कि संघ परिवार ने ईसाइयों को लगातार परेशान किया है और कई स्थानों में गिरजाघरों को ध्वस्त किया और ईसाई प्रवचन दाताओं पर भी जानलेवा हमला किया है।


सभा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से आग्रह किया कि वे ईसाइयों की सुरक्षा के लिये उचित कदम उठायें और पूर पंजाब में विशेषकरके गुरदासपुर जिले में साम्प्रदायिक शांति और सद्भावना लाने के लिये कार्य करें।


इतना ही नहीं पंजाब सरकार से परिषद् ने यह भी निवेदन किया कि सरकार यह भी देखे कि प्रशासनिक क्षेत्रों में, पुलिस विभाग में और प्रशासनिक उच्च वर्गीय सेक्टर में योग्य एवं शिक्षित ईसाइयों को उचित प्रतिनिधित्व मिले।

इस सभा में ईसाइयों ने अपनी एकता को बरकरार रखने के भी मनसूबे बाँधे और कहा कि कर्नाटक और देश के अन्य राज्यों में हो रहे संघ की ईसाई विरोधी गतिविधियों का विरोध करते हैं और वे चाहते हैं कि ईसाइयों और अल्पसंख्यकों को सुरक्षा पूर्ण सुरक्षा दी जाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.