2008-10-17 16:09:14

ए लाइफ विद करोल नामक पुस्तक पर आधारित फिल्म टेस्टीमनी का प्रदर्शन




स्वर्गीय संत पापा जोन पौल द्वितीय के निजी सचिव रहे कार्डिनल स्तानिस्लास जिविच द्वारा लिखित ए लाइफ विद करोल नामक पुस्तक पर आधारित फिल्म टेस्टीमनी में इस तथ्य का खुलासा किया गया कि 1982 में पुर्तगाल में एक पुरोहित ने संत पापा पर चाकू से हमला किया था जिसमें वे मामूली रूप से घायल हो गये थे। यह ज्ञात है कि 1981 में हुए जानलेवा हमले में जीवन रक्षा होने के लिए संत पापा जोन पौल द्विताय फातिमा स्थित मरियम तीर्थालय में कृतज्ञता ज्ञाप्ति करने गये थे और उनपर एक अति चरमपंथी पुरोहित हुआन मारिया फेरनान्डेज कोहन ने हमला किया था जो काथलिक कलीसिया द्वारा स्वीकृत सुधारों के प्रति सहमत नहीं था। हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसने अनेक वर्ष कारावास में बिताया। 16 अक्तूबर को फिल्म के प्रीमियर शो देखने के बाद संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा कि इस फिल्म ने संत पापा जोन पौल द्वितीय के जीवन को पुनः स्मरण करने का अवसर प्रदान किया। उनके जीवन के अनेक अज्ञात पहलूओं को प्रकट करते हुए उनकी मानवता, दृढ़ साहस और मरते दम तक पीड़ा सहना को दिखाता है जिसे उन्होंने पर्वतारोही की ताकत और सुसमाचार के विनम्र सेवक के धैर्य के समान प्रदर्शित किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.