2008-10-15 12:41:46

वाटिकन सिटीः युवाओं में बाईबिल के प्रति अभिरुचि बढ़ाने हेतु कार्डिनल बेरतोने का परामर्श


इस बीच, वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने भी मंगलवार को ही, रोम में पाँच से 26 अक्तूबर तक जारी, विश्वधर्माध्यक्षीय धर्मसभा के आचार्यों को सम्बोधित किया। उन्होंने कुछ सुझाव दिये जिनके द्वारा आज के युवाओं में बाईबिल के पाठ हेतु अभिरुचि जगाई जा सकती है।

सन्त पापा बेनेडिक्ट के वकतव्यों को उद्धृत कर उन्होंने कहा कि यदि बाईबिल का पाठ ध्यानपूर्वक किया जायेगा तो युवा व्यक्ति इसमें जीवन के लिये एक अपरिहार्य निर्देशिका पायेंगे तथा बाईबिल पाठ ख्रीस्त के साथ साक्षात्कार का माध्यम बन जायेगा।

कार्डिनल महोदय ने इस बात को स्वीकार किया कि अब तक बाईबिल के प्रति युवाओं में कोई खास अभिरुचि नहीं देखी गई है तथा अज्ञान के कारण वे धर्मग्रन्थ के प्रति उदासीन हो जाते हैं। तथापि उन्होंने कहा कि जब वयस्क बाईबिल के अनुकूल जीवन यापन करते हैं तब बाईबिल के प्रति आश्चर्यजनक रुचि उत्पन्न होती है। अस्तु, कार्डिनल बेरतोने ने सुझाव दिया कि बाईबिल शिक्षा प्रदान करने वालों को स्वयं अपने जीवन में बाईबिल मूल्यों का वरण करना चाहिये।

कार्डिनल महोदय का परामर्श है कि बाईबिल को सर्वप्रथम व्यक्तिगत रूप से पढ़ा जाये, फिर धर्मशिक्षक के मार्गदर्शन में पढ़ा जाये तथा अन्त में कलीसिया के साथ विश्वासपूर्वक इसका पाठ किया जाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.