2008-10-15 12:43:31

वाटिकन सिटीः 2,454 भाषाओं में बाईबिल का अनुवाद उपलब्ध, लगभग 4,500 भाषाओं में अनुवाद करना बाकी


वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय में विश्वव्यापी काथलिक बाईबिल संघ के अध्यक्ष मान्यवर विनचेन्सो पालिया ने मंगलवार को बताया कि 2,454 भाषाओं में बाईबिल का अनुवाद किया जा चुका है जबकि लगभग 4,500 अन्य भाषाओं में इसका अनुवाद करना अभी बाकी है।

प्रेस सम्मेलन में मान्यवर पालिया ने "पुस्तकों की पुस्तक" अर्थात् बाईबिल के पठन एवं बाईबिल की समझ पर किये एक सर्वेक्षण के परिणामों की घोषणा की जिसके अनुसार बाईबिल अभी भी वह प्रभावशाली मिलन स्थल है जहाँ ख्रीस्तीय धर्मानुयायी एकता में सूत्रबद्ध एक दूसरे का साक्षात्कार करते हैं।

रोम में इस समय जारी विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा ने इस सन्दर्भ में मंगलवार को प्रकाशित एक विज्ञप्ति में कहा कि यह जानना सन्तोषदायी है कि बाईबिल विभिन्न कलीसियाओं एवं कलीसियाई समुदायों के बीच प्रार्थना एवं वार्ताओं का प्रमुख मिलन स्थल है।

विश्व की अनेक भाषाओं में बाईबिल के अनुवाद हेतु सहयोग के लिये विश्वव्यापी काथलिक बाईबिल संघ तथा यूनाईटेड बाईबिल सोसाईटीज़ ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।











All the contents on this site are copyrighted ©.