2008-10-11 11:23:44

फादर सामूएल फ्रांसिस और सिस्टर मर्सी बहादूर हत्याकांड, चार गिरफ्तार


साधू आस्थि के रूप में जाने जाने वाले फादर सामूएल फ्रांसिस और सिस्टर मर्सी बहादूर हत्याकांड के सिलसिले में देहरादून पुलिस ने चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन दोनों की हत्या 20 सितंबर को फादर सामूएल के आश्रम में कर दी गयी थी।

इसकी जानकारी देते हुए देहरादून के पुलिस अधीक्षक अमित सिन्हा ने बताया कि फादर और मरसी की ह्त्या चार व्यक्तियों ने मिलकर कर दी थी और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जिन चार व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसमें हत्या कांड को मुख्य अभियुक्त मेरठ के जुगल किशोर ने यह स्वीकार किया कि उसी ने ह्त्या की योजना बनायी और इस योजना को अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया।

जात हो कि जुगल किशोर को फादर ने क कुछ महीने पहले राजमिस्त्री का कार्य दिया था। युगल ने बताया है कि वह आश्रम की संपति को हड़पना चाहता था इसीलिये दोनों की हत्या गला दबाकर कर दी।

उधर काथलिक समुदाय ने कहा है कि आश्रम में कुछ विशेष संपति नहीं है अतः इसे डकैती और हत्या का केश बताना तर्कसंगत नहीं लगता है। फादर सामूएल बहुत ही कम संसाधनों के साथ अपने जीवन का निर्वाह करते थे।









All the contents on this site are copyrighted ©.