2008-10-10 16:50:36

बाइबिल की अज्ञानता से उत्पन्न होनेवाले गंभीर परिणाम


वाटिकन में 5 से 26 अक्तूबर तक सम्पन्न हो रही 12 वीं विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के प्रतिभागी अनेक धर्माध्यक्षों ने बाइबिल की अज्ञानता से उत्पन्न होनेवाले गंभीर परिणामों पर अपने विचार व्यक्त किये हैं। काथलिक शिक्षा संबंधी परमधर्मपीठीय संघ के अध्यक्ष कार्डिनल जेनोन ग्रोकोवलेस्की ने कहा कि अज्ञानता के कारण अन्य मतों को ऊर्वर भूमि प्राप्त हो जाती है। दार ए सलाम के कार्डिनल पोलिकार्प पंगो ने कहा कि यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है कि काथलिक विश्वासी कलीसिया का परित्याग कर प्रोटेस्टंट मतों में शामिल होते हैं। जयोंजू ,कोरिया के धर्माध्यक्ष विंसेंट रि प्योंग ने कहा कि उन्होंने ख्रीस्तयाग के दौरान पढ़े जानेवाले बाइबिल पाठों को कंठस्थ कर लिया था. उन्होंने वर्तमान और भावी पुरोहितों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बाइबिल के कुछ अंशों को कंठस्थ किये जाने का सुझाव दिया। मेक्सिको के धर्माध्यक्ष एदुआर्दो पोरफिरियो ने सार्वजनिक और निजी प्रकाशना के मध्य विभेद किये जाने के महत्व को रेखांकित करते हुए सुझाव दिया कि ईसाई धर्मसार से घनिष्ठता kकी कमी के कारण अनेक विश्वासियों का झुकाव भावनात्मक अपीलों को मानने की तरफ होता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.