2008-10-09 17:07:06

पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री की संत पापा से मुलाकात


वाटिकन प्रेस कार्य़ालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री माइकल सोमारे ने बुधवार को वाटिकन में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ मुलाकात की। सौहार्दणूर्ण वातावरण में सम्पन्न बैठक के दौरान देश की राजनैतिक और सामाजिक स्थिति सहित शिक्षा, मानव विकास और चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में काथलिक कलीसिया के सार्थक योगदान पर विचारों का आदान प्रदान किया गया। इसके साथ ही पड़ोसी देशों के साथ संबंध और जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर विचार विनिमय हुआ। दक्षिणी प्रशांत महासागरीय क्षेत्र में अवस्थित पापुआ न्यू गिनी की आबादी 60 लाख है जिसमें काथलिकों की संख्या 27 प्रतिशत है।








All the contents on this site are copyrighted ©.