2008-10-01 11:57:29

रोमः बहुभाषीय बाईबिल सन्त पापा को अर्पित की जायेगी


रोम में 5 से 26 अक्तूबर तक आयोजित विश्वधर्माध्यक्षीय धर्मसभा के उपलक्ष्य में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें को एक नवीन बहुभाषीय बाईबिल अर्पित की जायेगी।

विश्वधर्माध्यक्षीय धर्मसभा का विषय है "ईशवचन" और इसी के उपलक्ष्य में क्लाओदियो पासत्रो द्वारा सचित्रक पोलीग्लोट बाईबिल अर्थात् बहुभाषीय बाईबिल सात अक्तूबर को सन्त पापा को प्रदान की जायेगी।


बाईबिल का प्रचीन व्यवस्थान इब्रानी, आरामाईक, ग्रीक, लैटिन, अँग्रेज़ी तथा स्पानी भाषाओं में तथा नवीन व्यवस्थान ग्रीक, लैटिन, अँग्रेज़ी तथा स्पानी भाषा में लिखा गया है। धर्मविधिक, अकादमी तथा व्याख्या आदि के लिये इस बाईबिल की परिकल्पना की गई थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.