2008-09-27 13:19:03

उड़ीसा में ईसाइयों पर हिंसा जारी


उड़ीसा के दंगा प्रभावित कंधमाल जिले में हिन्दु अतिवादियों के ताज़ा हमलों में करीब 109 घरों और तीन गिरजाघरों को नष्ट कर दिया गया है।

इन हमलों में मदर तेरेसा के धर्मबहनों के मकानों को भी नुकसान पहुँचाया गया है।

कटक भुवनेश्वर धर्मप्रांत के प्रवक्ता फादर दिवाकर परिच्चा ने उकान समाचार का बताया कि कंधमाल के सुकन्दा गाँव में स्थित मदर तेरेसा सिस्टरों के कॉन्वेन्ट को पूर्णतः नष्ट कर दिया गया है।

धर्मसमाज की रिजनल सुपीरियर सिस्टर सुमा ने बताया कि हथियारों से लैस रात के 11 बचे करीब 700 लोग ट्रकों में सवार होकर कॉन्वेंट के पास आये और सुकानन्दा पल्ली में पहुँचे और पल्ली आवास और सिस्टरों के आवास को नष्ट कर दिया।

वहाँ पर उपस्थित कुछ हिंदुओं ने परिसर की रक्षा कि जिम्मेदारी संभाली थी पर हिंसक अतिवादियों को रोक पाना उनके वश की बात नहीं थी।

सिस्टर सुपीरियर सुमा के अनुसार हिंसा पर उतारु लोगों ने सबसे पहले कुछ पूजा पाठ किये और तब गिरजाघर को ध्वस्त कर दिया।

स्मरण रहे कि इस पूरे क्षेत्र में रात का कर्फ्यु जारी है। सिस्टर ने बताया कि ये अतिवादी अब भी ईसाइयों की खोज कर रहे हैं और उन्हें मार डालने की धमकियाँ दे रहे हैं।

फादर परिच्चा के अनुसार ताज़ा हिंसा उस समय भड़की जब अतिवादियों ने एक पुलिस स्टेशन पर आक्रमण किया और तब पुलिस की गोली से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी











All the contents on this site are copyrighted ©.