2008-09-26 16:10:18

सहस्राब्दि उदघोषणा के लक्ष्यों पर ही अपना ध्यान केन्द्रित रखा जाये


संयुक्त राष्ट्र संघ के महाअधिवेशन के 63 वें सत्र को सम्बोधित करते हुए वाटिकन के स्थायी पर्यवेक्षक महाधर्माध्यक्ष चेलेस्तीनो मिल्योरे ने कहा कि सहस्राब्दि लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निर्धारित समय़ के मात्र 7 वर्ष बचे हैं। यह महत्वपूर्ण है कि सहस्राब्दि उदघोषणा के लक्ष्यों की प्राप्ति की और ही अपना ध्यान केन्द्रित किया जाये। उन्होंने कहा कि सहस्राब्दि लक्ष्यों की तत्परतापूर्वक उपलब्धि द्वारा सहदयता का वैश्वीकरण करना अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने महत्वपूर्ण नैतिक उत्तरदायित्व है। यही वह महान और प्रभावी उपाय है जो विश्व की अर्थव्यवस्था को स्थायित्व दे सकता है और जो सब लोगों के लिए समृद्धि और मानवाधिकारों का आनन्द लेने का आश्वासन दे सकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.