2008-09-25 16:12:01

इटली में काथलिक विद्यालयों के अध्ययन केन्द्र के सम्मेलन में शामिल प्रतिभागियों को संत पापा का सन्देश


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा कि अभिभावकों को यह स्वतंत्रता प्राप्त होनी चाहिए कि वे अपने बच्चों के शिक्षण हेतु काथलिक विद्यालयों का चयन कर सकें। इटली में काथलिक विद्यालयों के अध्ययन केन्द्र के सम्मेलन में शामिल दो सौ प्रतिभागियों को गुरूवार को संत पापा ने कास्तेल गोंदोल्फो स्थित प्रेरितिक प्रसाद के सभागार में सम्बोधित किया। काथलिक विद्यालयों के अध्ययन केन्द्र की स्थापना 10 वर्ष पूर्व की गयी थी ताकि इटली में काथलिक विद्यालयों के हर स्तर पर सहयोग को प्रोत्साहन दिया जा सके। इटली में काथलिक चर्च द्वारा अनेक विद्यालयों का संचालन किया जाता है जिन्हें सरकारी विद्यालयों के समान सरकारी सहायता नहीं प्राप्त होती है। संत पापा ने कहा कि काथलिक विद्यालय न केवल कलीसियाई और सांस्कृतिक उद्देश्य को पूरा करें बल्कि नागर उद्देश्य को भी अर्थात् इताली समाज के सार्वजनिक हित की रचना करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। इटली के विभिन्न प्रांतों में काथलिक कलीसिया द्वारा संचालित विद्यालयों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए संत पापा ने बल दिया कि सरकारी और कलीसियाई विद्यालयों के मध्य यर्थाथ समानता हो जो न केवल वैधानिक आधार पर हो बल्कि सम्पूर्ण समाज में हो।








All the contents on this site are copyrighted ©.