2008-09-24 12:00:15

नई दिल्लीः राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने बजरंग दल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की


कर्नाटक में ख्रीस्तीयों के विरुद्ध हिंसा के लिये हिन्दु चरमपंथी बजरंग दल को ज़िम्मेदार ठहराते हुए भारत के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने बजरंग दल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मुहम्मद शफी कुरेशी ने पत्रकारों से कहा कि वे बजरंग दल को हाल की हिंसा के लिये ज़िम्मेदार मानते हैं और इसीलिये इस दल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उक्त दल पर प्रतिबन्ध लगाने में उनकी रुचि नहीं है किन्तु राज्य में कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखने के लिये यह आवश्यक है कि कानून को तोड़ने वालों को न्यायोचित दण्ड दिया जाये।

श्री कुरेशी ने बताया कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग 26 सितम्बर को प्रधान मंत्रि मन मोहन सिंह के समक्ष एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। बजरंग दल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिये उन्होंने केन्द्र के हस्तक्षेप का भी आव्हान किया तथा कर्नाटक राज्य का सरकार पर आरोप लगाया कि वह कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखने में विफल रही है।








All the contents on this site are copyrighted ©.