2008-09-24 11:54:43

इटलीः बेनेडिक्ट 16 वें फादर पियो का समाधि पर श्रद्धा अर्पित करेंगे


वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने मंगलवार को इटली के सान जोवानी रोतोन्दो नगर में घोषित किया कि सन् 2009 में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें, फादर पियो के निधन की 40वीं पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में, उनकी समाधि पर श्रद्धार्पण हेतु सान जोवानी रोतोन्दो की यात्रा करेंगे।

सन्त पियो के पर्व पर मंगलवार को सान जोवानी रोतोन्दो के महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग के अवसर पर कार्डिनल बेरतोने ने बताया कि सन्त पापा ने उनसे आग्रह किया था कि वे यह घोषित करें कि सन् 2009 की उक्त यात्रा की तैयारियाँ जारी हैं।

ख्रीस्तयाग प्रवचन में कार्डिनल महोदय ने फादर पियो के असाधारण चरित्र का ध्यान करते हुए कहा कि वे ख्रीस्त के ऐसे शिष्य थे जिन्होंने व्यक्तिगत यश की खोज नहीं की बल्कि ख्रीस्त के प्रेम के कारण पीड़ा सहने में ही महिमा का अनुभव किया। उन्होंने कहा कि वे एक ऐसे पुरोहित थे जिन्होंने ईश्वर एवं भाइयों के प्रेम के ख़ातिर अपना सबकुछ अर्पित कर दिया।

कार्डिनल महोदय ने कहा कि अपने निधन के 40 वर्ष बाद सन्त पियो ऐसी जलधारा बन गये हैं जिसके स्रोत से सभी सत्य एवं प्रेम रूपी अपनी प्यास को बुझा सकते हैं।

पियेत्रेलचीना के सन्त पियो इटली के महान सन्तों में से एक हैं। फा. पियो एक कैपुचिन धर्मसमाजी थे जिन्होंने सन् 1918 में अपनी हथेलियों पर प्रभु ख्रीस्त के घावों को ग्रहण किया था तथा इन्हीं को लिये सन् 1968 में आपका देहान्त हो गया था। 16 जून, सन् 2002 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने आपको सन्त घोषित कर कलीसिया में वेदी का सम्मान प्रदान किया था।










All the contents on this site are copyrighted ©.