2008-09-17 12:13:49

उज्जैनः उग्रवादियों का साथ न देने के लिये काथलिक चौकीदार पर गोलीचालन


उज्जैन में सोमवार रात्रि, कारमेल मठवासी धर्मबहनों द्वारा संचालित काथलिक स्कूल के चौकीदार को स्कूल पर आक्रमण करने हेतु सहयोग न करने के लिये अज्ञात बन्दूकधारियों ने गोली मार कर घायल कर दिया।

उज्जैन स्थित कारमेल स्कूल के चौकीदार अमर सिंह के शरीर पर तीन गोलियाँ दागी गई जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया है। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि हथियारों से लैस अज्ञात व्यक्तियों न अमर सिंह से कहा था कि वह कॉन्वेन्ट से धर्मबहनों को बाहर बुलाये किन्तु जब उसने ऐसा करने से इनकार किया तब उन्होंने उस पर गोलियाँ चला दीं। पुलिस के अनुसार अमर सिंह की हालत गम्भीर है किन्तु वह ख़तरे से बाहर है।

पुलिस अधिकारी वी.के. महेश्वरी ने पत्रकारों को बताया कि आक्रमणकर्त्ता नकाबपोश थे इसलिये अमर सिंह किसी को पहचान नहीं सका किन्तु जाँचपड़ताल जारी है।

मध्यप्रदेश में काथलिक कलीसिया के प्रवक्ता फादर आनन्द मुत्तुंगल ने कहा कि इस घटना को एक अलग घटना नहीं माना जा सकता क्योंकि हाल ही में राज्य अनेक ख्रीस्तीय विरोधी घटनाओं को देख चुका है।

विगत सप्ताह रतलाम में 86 वर्ष प्राचीन गिरजाघर को भस्म कर दिया गया था तथा इसका दोष गिरजाघर के चौकीदार पर मढ़ा गया था। मध्यप्रदेश के विपक्षी राजनैतिक दल काँग्रेस ने ख्रीस्तीय विरोधी आक्रमणों की जाँचपड़ताल उच्च न्यायालय के अधीन किये जाने का मांग की है।










All the contents on this site are copyrighted ©.