2008-09-16 12:18:37

न्यू यॉर्कः संयुक्त राष्ट्र संघीय महासभा की पूर्व सन्ध्या प्रार्थना समारोह में भाग लेनेवालों के प्रति सन्त पापा की शुभकामनाएँ


न्यू यॉर्कः न्यू यॉर्क में, संयुक्त राष्ट्र संघीय महासभा के 63 वें सत्र की पूर्व सन्ध्या प्रार्थना समारोह में भाग लेनेवाले सदस्य राष्ट्रों के प्रतिनिधियों को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने मंगलकामनाएं प्रेषित की हैं। वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने सन्त पापा की ओर से एक तार सन्देश भेजा जिसका पाठ, 16 सितम्बर को, 63 वें सत्र की पूर्व सन्ध्या आयोजित प्रार्थना समारोह के अवसर पर, संयुक्त राष्ट्र संघ में वाटिकन के स्थायी पर्यवेक्षक, महाधर्माध्यक्ष चेलेस्तीनो मिलियोरे द्वारा किया गया।

सन्त पापा के सन्देश में कहा गया कि विश्व के राजनयिकों एवं संयुक्त राष्ट्र संघ के अधिकारियों के साथ मिलकर वे सर्वशक्तिमान् ईश्वर से विनती करते हैं कि संयुक्त राष्ट्र संघ के समक्ष प्रस्तुत चुनौतियों का सामना करने के लिये 63 वें सत्र में भाग लेनेवालों को मार्गदर्शन मिले। सन्त पापा की मंगलकामना है कि आगामी माहों में सहस्राब्दि लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु उपयुक्त नीतियों के कार्यान्वयन तथा वैश्वीकरण से सभी को लाभान्वित करने हेतु आरम्भ पहलों पर रचनात्मक चर्चा हो सके।

विगत अप्रैल माह में, मानवाधिकारों पर सार्वभौम घोषणा पत्र की 60 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में, संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में अपनी भेंट का स्मरण करते हुए सन्त पापा अन्तरराष्ट्रीय नेताओं से निवेदन करते हैं कि उक्त पत्र में निहित नैतिक मूल्यों एवं न्याय सम्बन्धी सिद्धान्तों के अनुकूल ही विश्व के प्रत्येक नागरिक को मूलभूत मानवाधिकार एवं मानव प्रतिष्ठा दिलवाने का वे प्रयास करें।

संयुक्त राष्ट्र संघ के 63 वें सत्र में भाग लेनेवाले सभी प्रतिभागियों पर सन्त पापा ईश्वर की विपुल आशीष की याचना करते तथा यह विश्वास व्यक्त करते हैं कि सभी मानव मर्यादा एवं एकात्मता, स्वतंत्रता तथा शांति से परिपूर्ण बेहतर विश्व की रचना के प्रति समर्पित होकर अपने कार्यों का सम्पादन करेंगे।










All the contents on this site are copyrighted ©.