2008-09-11 16:22:17

संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें फ्रांस के प्रेरितिक दौरे पर



संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें 12 से 15 सितम्बर तक फ्रांस का प्रथम प्रेरितिक दौरा करेंगे। वे 12 सितम्बर को रोम से पेरिस के लिए रवाना होंगे। वाटिकन प्रवक्ता फादर फेदेरिको लोम्बार्दी ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा था कि संत पापा पेरिस में अपने पहले भाषण में धर्म और राज्य को अलग किये जाने के विषय पर पोजिटिव सेक्यूलारिटी के दर्शन के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस विषय पर फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने रोम स्थित संत जान लातेरन महामंदिर में चर्चा की थी। उन्होंने कहा था कि धर्मनिरपेक्षता का अर्थ अपने अतीत से इंकार करना नहीं है। फ्रांस को इसकी ख्रीस्तीय जड़ों से अलग करनेवाली ताकत नहीं है यद्यपि इसका प्रयास किया गया है ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था। पेरिस पहुँचने पर राष्ट्रपति भवन में संत पापा और राष्ट्रपति सरकोजी की निजी मुलाकात होगी इसके बाद संत पापा का आधिकारिक स्वागत किया जायेगा। स्वागत समारोह के बाद लगभग 700 प्रशासनिक अधिकारियों और राजनीतिज्ञों को संत पापा सम्बोधित करेंगे। इसी दिन वे बुद्धिजीवियों और संस्कृति जगत् के विशेषज्ञों को भी सम्बोधित करेंगे। शनिवार को पेरिस में संत पापा की अध्यक्षता में सम्पन्न होनेवाले समारोही ख्रीस्तयाग में लगभग 2 लाख विश्वासी शामिल होंगे। शनिवार संध्या संत पापा लूर्द नगर स्थित विश्व प्रसिद्ध लूर्द मरियम तीर्थालय जायेंगे। मरियम दर्शन की 150 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में रविवार 14 सितम्बर को समारोही ख्रीस्तयाग की वे अध्यक्षता करेंगे और 15 सितम्बर को रोम लौटेंगे।







All the contents on this site are copyrighted ©.