2008-09-08 14:02:02

साम्प्रदायिक हिंसा से पीड़ित लोगों के लिये विशेष पैकेज की घोषणा


प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उड़ीसा के साम्प्रदायिक हिंसा से पीड़ित लोगों के लिये विशेष पैकेज देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि केन्द्र उन व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगा जिनके परिवार के सदस्य साम्प्रदायिक दंगे में मारे गये हैं या जीवन भर के लिये अपंग हो गये हैं।
प्रधानमंत्री ने उक्त बातें उस समय कहीं जब वे केरल से आये प्रतिनिधियों से बातें कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि उन सब लोगों को जो इस हिंसा के कारण बेघरबार हो गये हैं उन्हें भी राष्ट्रीय राहत कोष से मदद की जायेगी।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आश्वासन दिया है कि उसकी सरकार दोषी लोगों के साथ सख्ती से पेश आयेगी। श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि दंगे करने वालों पर सख्ती बरतें और साम्प्रदायिक सदभाव का वातावरण पुनः बहाल करें।
प्रधानमंत्री से मिलने वालों में केरल के विपक्ष के नेता उमेन चन्दी, जे. पी. कुरियन और कई अन्य सांसद शामिल थे।










All the contents on this site are copyrighted ©.