2008-09-06 12:38:31

रायपुरः धर्मान्तरण के आरोप में चार धर्मबहनें गिरफ्तार होने के बाद रिहा


छत्तीसगढ़ की पुलिस ने शुक्रवार को रेलयात्रा करती उदारता के मिशनरी धर्मसंघ की चार धर्मबहनों को धर्मान्तरण के आरोप में गिरफ्तार कर बाद में रिहा कर दिया।

भारतीय ख्रीस्तीयों की सार्वभौम समिति ने एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर बताया कि धर्मबहनें चार बच्चों के साथ रायपुर से भोपाल की यात्रा कर रही थी। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ी के रुकते ही कुछ बीस हिन्दु चरमपंथियों ने रेल के डिब्बे में प्रवेश कर धर्मबहनों को गाड़ी से उतरवाया तथा धर्मातरण का आरोप लगाकर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
विज्ञप्ति में कहा गया कि चरमपंथियों ने स्वतः को बजरंगी तथा विहिप के सदस्य घोषित किया तथा धर्मबहनों पर धर्मान्तरण का आरोप मढ़ते हुए नारे लगाये।

धर्मबहनों को पहले रेलवे पुलिस स्टेशन और बाद में पुलिस स्टेशन ले जाया गया जिस दरम्यान चरमपंथी उनका पीछा करते रहे। धर्मबहनों को छः सितम्बर की प्रातः ढाई बजे रिहा किया गया जबकि बच्चों को एक सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।









All the contents on this site are copyrighted ©.