2008-09-05 15:24:10

उड़ीसा राज्य में हिंसा की समाप्ति के लिए प्रार्थना


मिशनरीज आफ चारिटी धर्मसमाज की प्रमुख सिस्टर निर्मला जोशी ने धन्य मदर तेरेसा को प्रार्थना अर्पित करते हुए उड़ीसा राज्य में हिंसा की समाप्ति के लिए उनकी मध्यस्थता की कामना की है। उन्होंने कहा कि 26 अंगस्त से लेकर 5 सितम्बर के बीच हजारों लोगों ने रोजरी माला प्रार्थना करते और भजन गाते हुए कोलकाता स्थित धन्य मदर तेरेसा की समाधि की भेंट कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये और विश्व तथा देश की जरूरतों के लिए मदर की मध्यस्थता की कामना की। वाटिकन समाचार पत्र लोजरवातोरो रोमानो को सिस्टर निर्मला ने बताया कि विभिन्न धर्मों के अनुयायियों ने मदर की समाधि के दर्शन कर विश्व तथा देश की जरूरतों के लिए मदर की मध्यस्थता की कामना की। 4 सितम्बर के अंक में प्रकाशित साक्षात्कार में सिस्टर निर्मला ने कहा कि उन्होंने उड़ीसा की हिंसा के बारे में एक वक्तव्य जारी कर भारतीयों को स्मरण कराया कि लोगों को विभाजित करने के लिए धर्म का उपयोग नहीं किया जाये तथा धर्म के नाम पर की जानेवाली हिंसा धर्म का दुरूपयोग है।









All the contents on this site are copyrighted ©.