2008-09-03 12:28:52

नई दिल्लीः ख्रीस्तीयों को बलात हिन्दु बनाया जा रहा है तथा उनसे गिरजाघरों पर आक्रमण कराये जा रहे हैं


भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के प्रवक्ता फादर जोसफ बाबू ने मंगलवार को एक वकतव्य जारी कर कहा है कि काथलिक धर्माध्यक्ष इस बात से स्तब्ध एवं आश्चर्यचकित हैं कि उड़ीसा में हिन्दु चरमपंथी हिंसा के शिकार बने ख्रीस्तीयों को बलपूर्वक हिन्दु बनाया जा रहा है तथा उनसे उन्हीं गिरजाघरों पर आक्रमण कराये जा रहे हैं जिनमें वे आराधना अर्चना करते थे।

भूबनेश्वर से प्राप्त समाचारों के अनुसार, कन्धामाल में रैपिड एक्शन फोर्स के सुरक्षा कर्मियों को भेजने के बावजूद ख्रीस्तीयों के विरुद्ध हिंसा जारी है। पहली सितम्बर को जयापुर ज़िले में कम से कम दस गिरजाघरों को आग के हवाले कर दिया गया, टीकाबली के पाँच गाँवों में ख्रीस्तीयों के मकानों में लूटमार मचाई गई तथा रायकिया ज़िले के मान्दासरा में एक गिरजाघर, दो होस्टेल तथा 82 मकान नष्ट कर दिये गये।

काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के वकतव्य में कहा गया कि कन्धामाल में हिंसा को नियंत्रित करने हेतु मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा प्रधानमंत्री को आश्वासन दिये जाने बावजूद हिंसा समाप्त नहीं हुई है यह घोर चिन्ता का विषय है।

उड़ीसा के मुख्यमंत्री से उन्होंने अपील की कि कानून को अपने हाथ में लेनेवाले चरमपंथी हिन्दु दलों के विरुद्ध वे कड़ी कार्रवाई करें तथा ख्रीस्तीयों एवं उनकी संस्थाओं को उचित सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दें।








All the contents on this site are copyrighted ©.