2008-09-03 12:36:34

कोलकाताः सि. जोशी ने हिंसा समाप्त करने की अपील की


उड़ीसा में नित्य जारी हिंसा के मद्देनज़र मंगलवार को उदारता के मिशनरी धर्मसंघ की अध्यक्षा सि. निर्मला जोशी ने तुरन्त हिंसा को समाप्त करने की अपील की और कहा कि धर्म शांति का कार्य है इसका हिंसा से कोई वास्ता नहीं।

सि. जोशी ने कहा कि हम मनुष्य यह न भूलें कि हम सब एक ही ईश्वर की सन्तान होने के नाते भाई बहन हैं चाहे हम किसी भी धर्म, नस्ल, जाति, संस्कृति, अथवा भाषा के ही क्यों न हों। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का मर्म प्रेम है इसलिये समाज में विभाजन उत्पन्न करने के लिये धर्म का दुरुपयोग कदापि न किया जाये।

सि. जोशी ने कहा कि ईश्वर के नाम पर, भारत देश एवं उसकी नेक धरोहर के नाम पर तथा निरर्थक हिंसा के शिकार बने सभी भाई बहनों के नाम पर वे अपील करती हैं कि घृणा के अस्त्रों का परित्याग कर हिंसा को तुरन्त समाप्त किया जाये तथा प्रेम का कवच धारण किया जाये।

स्वामी सरस्वती, उनके सहयोगियों तथा विगत दिनों की हिंसा में मारे गये सभी लोगों की आत्माओं की शांति के लिये भी उन्होंने सबसे प्रार्थना की अपील की। धन्य मदर तेरेसा से प्रार्थना करने का भी उन्होंने आग्रह किया ताकि सभी लोग प्रेम की सभ्यता के निर्माता बन सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.