2008-08-27 13:07:47

हैदराबादः आन्ध्रप्रदेश के ख्रीस्तीयों ने पुरोहित की हत्या की जाँच का आव्हान किया


हैदराबाद के काथलिक महाधर्माध्यक्ष मरमपुडी जोजी के नेतृत्व में यहाँ के लगभग 2000 काथलिकों ने रविवार को मोमबत्तियाँ जलाकर एक जुलूस निकाला तथा 16 अगस्त को मारे गये काथलिक पुरोहित फादर थॉमस पानडिपल्ली की हत्या की जाँच पड़ताल की मांग की।

महाधर्माध्यक्ष जोजी ने इस अवसर पर कहा कि आन्ध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ उनकी मलाकात में उन्हें आश्वासन दिया गया था कि हत्या के ज़िम्मेदार लोगों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने के हर प्रयास किये जायेंगे किन्तु इस दिशा में सरकार की ओर से अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया था।

राज्य में ख्रीस्तीयों पर निरन्तर जारी हमलों को दृष्टिगत रख हैदराबाद महाधर्मप्रान्त तथा स्थानीय ख्रीस्तीय संगठनों ने सरकार का आव्हान किया है कि वह विगत सप्ताह हुए फादर थॉमस पानडिपल्ली की हत्या की जाँच केन्द्रीय जाँच ब्यूरो से करवाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.