2008-08-22 13:13:56

वाटिकन सिटीः वाटिकन के अनुसार फिलहाल सन्त पापा की चीन यात्रा असामयिक


वाटिकन सिटीः वाटिकन के अनुसार फिलहाल सन्त पापा की चीन यात्रा असामयिक

वाटिकन रेडियो के साथ एक भेंटवार्ता में वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा कि फिलहाल सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की चीन यात्रा पर बातचीत करना असामयिक है।

इस सप्ताह के आरम्भ में, चीनी देशभक्त कलीसिया के सदस्य, बैजिंग के काथलिक धर्माध्यक्ष जोसफ ली शान ने कहा था कि चीन तथा वाटिकन के मध्य सुधरते सम्बन्धों की पृष्टभूमि में ऐसा सम्भव है कि सन्त पापा जल्दी ही चीन की यात्रा करें।

गुरुवार को, वाटिकन प्रेस प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने कहा कि परमधर्मपीठ बैजिंग के साथ वार्ताओं को आगे बढ़ाने में रुचि रखती है। उन्होनें कहा कि कई महत्वपूर्ण विषयों का समाधान पाया जाना शेष है इसलिये परमधर्मपीठ वार्ता के पक्ष में है तथा वार्ताओं को सत्यनिष्ठ एवं रचनात्मक बनाने का वह हर प्रयास करेगी।

फादर लोमबारदी ने कहा कि इस समय चीन की यात्रा असामयिक है तथापि चीनी धर्माधयक्ष के आशापूर्ण शब्दों पर उन्होंने हर्ष व्यक्त किया और कहा कि धर्माध्यक्ष का वकत्व्य इस बात का संकेत है कि चीन के सभी काथलिक,चाहे वे भूमिगत कलीसिया के हों अथवा देशभक्त कलीसिया के, सन्त पापा का सम्मान करते हैं, उनके परमाध्यक्षीय पद को मान्यता देते हैं तथा उनसे मिलने की मंशा रखते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.