2008-08-20 12:39:20

वाटिकन सिटीः बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा सन्त तेरेसा के माता पिता की धन्य घोषणा को अनुमोदन


वाटिकन ने मंगलवार को प्रकाशित किया कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने सन्त तेरेसा के माता पिता की धन्य घोषणा को अनुमोदन दे दिया है।
सन्त तेरेसा के माता पिता लूईस तथा मारी ज़लिये ग्वेरिन मारटिन का धन्य घोषणा समारोह 19 अक्तूबर को, विश्व मिशन रविवार के दिन, फ्राँस के लिसिक्स नगर स्थित सन्त तेरेसा को समर्पित महागिरजाघर में सम्पन्न होगा।
मारटिन दम्पत्ति को सन् 1994 में प्रभु सेवक घोषित किया गया था किन्तु उनकी मध्यस्थता से सम्पन्न दैवीय चंगाई पर वाटिकन ने इसी वर्ष, जुलाई माह में, अपनी जाँच पड़ताल समाप्त की तथा प्रकरण को सन्त पापा को समक्ष प्रस्तुत किया।
सन्त तेरेसा के पिता का जीवन काल 1823 ई. से 1894 ई. तक रहा तथा उनकी माताजी का जीवन काल सन् 1831 ई. से 1877 ई. तक। उनकी नौ सन्तानें थीं जिनमें से पाँच ने धर्मसमाजी जीवन का चयन किया था।









All the contents on this site are copyrighted ©.