वाटिकन सिटीः सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा नये सिवज़ कमान्डर की नियुक्ति
वाटिकन तथा कलीसिया के शीर्ष सन्त पापा की रक्षा के लिये वाटिकन सिटी में तैनात स्विज़
सेना के नये कमाणडर की नियुक्ति सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने मंगलवार को की। वाटिकन
द्वारा मंगलवार को प्रकाशित एक विज्ञप्ति में बताया गया कि 36 वर्षीय डेनियल आनरिग को
स्विज़ सेना के नये कमाण्डर रूप में नियुक्त किया गया है। केन्द्रीय स्विट्ज़रलैण्ड के
निवासी डेनियल ने नागर एवं कलीसियाई विधान में स्नातक की डिगरी हासिल की है। कैनटन घाटी
में डेनियल अपराधिक पुलिस बल के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सन् 1990 में वे वाटिकन सिटी
में तैनात स्विज़ सेना में अपनी सेवाएं अर्पित कर चुके हैं। रंगभरी पोषाकों एवं गज़भंगिमा
में वाटिकन के प्रवेश द्वारों पर तैनात स्विज़ सैनिक 502 वर्षों से सन्त पापा की सेवा
में संलग्न हैं। वाटिकन स्विज़ सेना में लगभग 110 स्विज़ गार्ड्स हैं। इस सेवा के लिये
सैनिकों को, सैन्य एवं नागर प्रशिक्षण के अतिरिक्त, काथलिक धर्मानुयायी होना आवश्यक है।