2008-08-12 12:31:44

इताली पर्वतीय शिखरों में बेनेडिक्ट 16 वें का ग्रीष्म अवकाश समाप्त


इताली पर्वतीय शिखरों में अपना दो साप्ताहिक ग्रीष्म अवकाश समाप्त कर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें सोमवार को पुनः रोम लौटे। रोम शहर के परिसर में कास्तेल गोन्दोल्फो स्थित प्रेरितिक प्रासाद में वे शेष ग्रीष्म काल व्यतीत करेंगे।
सोमवार को, ब्रेसानोन स्थित गुरुकुल के झरोखे से, सन्त पापा ने प्राँगण में उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीष दी और कहा कि सभी अच्छी चीज़ों का अन्त अनिवार्य है किन्तु अपने साथ वे सुखद स्मृतियाँ लिये जा रहे थे। जर्मन भाषा में "आऊफ फीदरस़ेन" अर्थात् फिर मिलेंगे कहकर सन्त पापा ने ब्रेसनोन की जनता से विदा ली।
ब्रेसानोन के धर्माध्यक्ष विलहेल्म एगर आशावादी प्रतीत हुए। एसोसिएटेड प्रेस से उन्होंने कहा कि यद्यपि ब्रेसनोन में अवकाश बिताने का निर्णय सन्त पापा ने अन्तिम क्षण में लिया था तथापि वे यहाँ प्रसन्न थे।
वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने बताया कि अपने अवकाश काल के दौरान सन्त पापा ने येसु मसीह पर प्रकाशित अपनी पुस्तक के द्वितीय ग्रन्थ पर काम किया। साथ ही सितम्बर माह के लिये निर्धारित फ्राँस की प्रेरितिक यात्रा के लिये कुछ प्रवचन लिखे। उन्होंने बताया कि सन्त पापा ने अपना अधिकांश समय गुरुकुल एवं उसके उद्यान में प्रार्थना एवं मनन चिन्तन में व्यतीत किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.