2008-08-11 12:59:19

दक्षिणी ओसेतिया में हिंसा समाप्त होः पोप


संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने अपील की है कि दक्षिण ओसेतिया में रूस और जोरजिया के बीच चल रहे झगड़ा तुरन्त समाप्त हो और बार्ता का दौर शुरु किया जाये। संत पापा ने उक्त अपील उस समय कीं जब ब्रेसानोने में रविवारीय देवदूत प्रार्थना के समय करीब 9 हज़ार लोगों को संबोधित कर रहे थे।

संत पापा ने कहा कि दक्षिणी ओसेतिया में चल रही लडाई की ख़बर को सुन कर उन्हें अत्यधिक पीड़ा हुई है। उन्होंने कहा कि आपसी झगड़े के कारण पहले ही निर्दोष लोगों ने अपनी जानें गवाँयी हैं और कई लोग बेघर-बार हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष के लोग आखिर ख्रीस्तीय ही हैं चाहे वे काथलिक हों या ऑर्थोडॉक्स ईसाई। और इसी ख्रीस्तीयता के नाम वे दोनों पक्षों से अपील करते हैं कि वे दोनों ओर से सैनिक कार्रवाई और किसी भी प्रकार की हिंसात्मक झड़पों को तुरन्त बन्द करें।

ज्ञात हो कि रूस ने जोरजिया की राजधानी पर सैनिक कार्रवाई शुरु की थी जब जोरजिया ने दक्षिण ओसेतिया पर पुनः कब्ज़ा करने का प्रयास किया था।

संत पापा ने अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से भी निवेदन किया है कि वे यथासंभव प्रयास करें ताकि शांति व्यवस्था कायम हो सके।

संत पापा ने कहा यह भी बताया कि वे ब्रेसानोने में काथलिकों और ऑर्थोडॉक्स ईसाईयों के साथ शांति के लिये प्रार्थना कर रहे हैं।







All the contents on this site are copyrighted ©.