2008-08-06 12:52:31

वाशिंगटनः बुश ने चीन से कहा कि वह धर्म से भय न खाये


इस बीच, अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने चीन से कहा है कि वह धर्म से भय न खाये। कोरिया की यात्रा के दौरान वाशिंगटन पोस्ट को दी एक भेंटवार्ता में राष्ट्रपति बुश ने उन विषयों पर प्रकाश डाला जिनपर वे चीनी सरकार से चर्चा करेंगे।

बुश ने इस बात पर बल दिया कि चीनी राष्ट्रपति हू जिन्ताओ के साथ वे मानवाधिकार एवं धार्मिक स्वतंत्रता पर बातचीत करने का मनोरथ रखते हैं। ऑलम्पिक खेलों के उदघाटन के लिये अमरीकी राष्ट्रपति बुश चीन में होंगे।

पत्रकारों से राष्ट्रपति बुश ने कहा कि बैजिंग में उनका मुख्य उद्देश्य धार्मिक स्वतंत्रता पर बातचीत करना होगा तथा नवीन पीढ़ी के चीनी नेताओं के यह याद दिलाना होगा कि किसी को भी धर्म से भयभीत नहीं होना चाहिये बल्कि किसी भी समाज में इसका स्वागत किया जाना चाहिये।

बुश ने कहा कि उनका विश्वास है कि चीनी राष्ट्रपति हू जिन्ताओ उनकी बात सुनेंगे। उन्होंने बताया कि अन्य कुछेक अवसरों पर वे राष्ट्रपति हू जिन्ताओ तथा उनके पूर्वाधिकारी जियाँग ज़ेमिन से धार्मिक स्वतंत्रता विषय पर बातचीत कर चुके हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.