2008-08-05 12:43:39


ब्रेसानोनः चीन से आनेवाले रचनात्मक संकेतों को अनदेखा नहीं किया जा सकता", कहना कार्डिनल बेरतोने का


इटली के ब्रेसानोन नगर में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ ग्रीष्म अवकाश व्यतीत कर रहे वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने, सोमवार को, इताली टेलेविज़न को दी एक भेंटवार्ता में कहा कि चीन से रचनात्मक संकेत मिल रहे हैं जिन्हें अनदेखा नहीं किया जाना चाहिये।

बैजिंग में आयोजित ऑलम्पिक खेलों के सन्दर्भ में कार्डिनल बेरतोने ने कहा कि उन्हें पता है कि अन्तरराष्ट्रीय खेलों के दौरान चीन में तीन कलीसियाओं के माध्यम से आराधना हो सकेगी तथा ख्रीस्तयागों में भाग लिया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बताया कि माकाओ के धर्माध्यक्ष तथा हाँगकाँग के काथलिक कार्डिनल जोसफ ज़ेन को चीनी सरकार ने खुद आमंत्रण दिया है जो कि एक रचनात्मक संकेत एवं चीनी सरकार की उदारता का परिचायक है।

कार्डिनल बेरतोने के अनुसार ऑलम्पिक खेल चीन की महान जनता को उसकी अपनी परम्परा के अनुसार विवेक एवं मैत्री के विशाल क्षितिज पर ले जाने का भी सुअवसर है। उन्होंने कहा कि अब चीन के द्वार खुल चुके हैं और उनकी आशा है कि ऑलम्पिक खेल कुशलतापूर्वक आरम्भ हों तथा मानव मानव के बीच स्वागत, अतिथि सत्कार, मैत्री एवं प्रेम का रंगमंच बनें।








All the contents on this site are copyrighted ©.