2008-07-30 13:00:55

बगदादः ईराकी ख्रीस्तीयों द्वारा गिरजाघरों के पुनर्निमाण प्रयास आरम्भ


ईराक में ख्रीस्तीयों द्वारा गिरजाघरों के पुनर्निमाण प्रयास आरम्भ हो गये हैं। यह समाचार "बगदादहोप" शीर्षक से प्रकाशित वेब साईट द्वारा दिया गया।

"बगदादहोप" वेब साईट को बसरा महाधर्मप्रान्त के फादर ईमाद अज़ीज़ अल बन्ना ने बताया कि दक्षिणी ईराक के ख्रीस्तीय युद्ध के दौरान ध्वस्त गिरजाघरों के निर्माण हेतु एकजुट हो गये हैं तथा इसके लिये वे सरकार से वित्तीय सहायत की मांग कर रहे हैं। ईराक के ग़ैरमुसलमान दलों तथा अन्य सरकारी मंत्रालयों की मदद से इस पहल को अनजाम दिया जा रहा है।

इस पहल के तहत अल अमाराह में उम अल आज़ान के गिरजाघर की मरम्मत कर इसका पुनः अनुष्ठान किया गया। फादर अज़ीज़ ने आशा व्यक्त की कि सबके सहयोग से ईराक की ख्रीस्तीय धार्मिक धरोहर का जीर्णोद्धार एवं रक्षा की जा सकेगी।

वाटिकन के समाचार पत्र लोस्सरवातोरे रोमानो को फादर अज़ीज़ ने बताया कि युद्ध के दौरान ईराक के असंख्य गिरजाघरों एवं प्रार्थनालयों को या तो क्षति पहुँची है या फिर वे पूर्णतः ध्वस्त हो गये हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.