2008-07-29 11:52:43

सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें अक्तूबर माह में पोमपेई की तीर्थयात्रा करेंगे


सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें आगामी अक्तूबर माह में इटली के पोमपेई नगर की तीर्थयात्रा करेंगे।

पोमपेई के धर्माध्यक्ष कारलो लिबेराती ने विगत सप्ताह एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर बताया कि सन्त पापा 19 अक्तूबर को पोमपेई मरियम तीर्थ पर ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे तथा धन्य बारतोलो लोंगो द्वारा मरियम की स्तुति में लिखी प्रार्थना का पाठ करेंगे।

बारतोलो लोंगो का जन्म सन् 1841 ई. में तथा निधन 1926 ई. में हुआ था। लोंगो पहले शैतान के अराधक थे किन्तु बाद में उन्होंने पश्चाताप किया तथा दोमिनिकन धर्मसमाज में लोकधर्मी धर्मबन्धु की शपथ ली। मरियम की प्रगाढ़ भक्ति के कारण स्व. सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने उन्हें रोज़री के प्रेरित की संज्ञा प्रदान की थी।

पोमपेई के धर्माध्यक्ष कारलो लिबेराती ने कहा कि पोमपेई में सन्त पापा अपनी तथा सम्पूर्ण पोमपेई के लोगों की प्रार्थनाओं को प्रभु की माता के चरणों में रखेंगे तथा अक्तूबर माह में आयोजित धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के लिये प्रार्थना करेंगे। स्मरण रहे कि धर्माध्यक्षीय धर्मसभा पाँच से छब्बीस अक्तूबर तक वाटिकन में आयोजित की गई है।









All the contents on this site are copyrighted ©.