2008-07-28 13:43:29

संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें का वार्षिक ग्रीष्मावकाश उत्तरी इटली के ब्रेस्सानोनो में


संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें अपने वार्षिक ग्रीष्मावकाश के लिये उत्तरी इटली के ब्रेस्सानोनो शहर जायेंगे। ब्रेस्सानोनो शहर पर्वतीय प्रदेश त्रेनतिनो आल्तो अदिगे में अवस्थित है। संत पापा, पोप बनने के पूर्व 10 बार इसी पहाड़ी पर अपनी छुट्टियाँ मनाने जा चुके हैं।

ब्रेस्सानोनो में संत पापा 11 अगस्त तक रहेंगे। 20 हज़ार की आबादी वाली यह शहर इटली के बोलजानो प्रांत में अवस्थित है। संत पापा वहां के सेमिनरी के निकट धर्माध्यक्ष निवास में रहेंगे और अपना समय बिताएँगे।

समाचार के अनुसार संत पापा इस ग्रीष्मावकाश के दरमियान सिर्फ दो बार 3 और 10 अगस्त को दोपहर की देवदूत प्रार्थना के समय लोगों को संबोधित करेंगे।

वाटिकन समाचार के अनुसार इस अवकाश के समय संत पापा अपने बडे़ भाई जोर्ज रतसिंगर के साथ भी अपना समय बिताएँगे। उनके बड़े भाई रतसिंगर भी एक पुरोहित हैं और संगीतज्ञ भी हैं जो जर्मनी के रगेन्सबर्ग महागिरजाघर में गायकदल का संचालन करते थे।

विश्वस्त सूत्रों ने बताया है कि संत पापा अवकाश काल में अपनी तीसरी कलीसियाई दस्तावेज़ और ' ज़ीजस ऑफ नाज़रेथ ' नामक किताब को पूरा करने में भी अपना समय लगाएँगे।

ज्ञात हो कि संत पापा जब धार्मिक सिद्धांतों के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के प्रीफेक्ट थे तब उन्होंने प्रसिद्ध पत्रकार वित्तोरियो मेस्सोरि से जो बातें की थी उसके आधार पर लिखी किताब ' द रतसिंगर रिपोर्ट ' बहुत चर्चित हुई थी।

इतना ही नहीं कार्डिनल के रूप में उन्होंने सन् 2000 ईस्वी में ' ज़ीजस ऑफ नाज़रेत ' के कुछ भाग को लिखने का काम ब्रेस्सानोनो पर ही किया था।














All the contents on this site are copyrighted ©.