2008-07-23 12:45:31

बैजिंगः काथलिक कलीसिया ओलम्पिक खेलों के समय ख्रीस्तयागों के लिये अतिरिक्त पुरोहितों की व्यवस्था करेगी


बैजिंग के काथलिक गिरजाघर ओलम्पिक खेलों के समय ख्रीस्तयागों के लिये अतिरिक्त पुरोहितों की व्यवस्था करेंगे।

कलीसियाई अधिकारियों का हवाला देते हुए चीनी मीडियाई सूत्रों ने बताया कि ओलम्पिक खेलों के समय विदेशों से आनेवाले खिलाड़ियों एवं दर्शकों की आध्यात्मिक मांगों को पूरा करने के लिये चीनी कलीसिया विदेशों से काथलिक पुरोहितों को आमंत्रित करेगी।

सिनहुआ समाचार एजेन्सी के अनुसार, बैजिंग के प्रमुख गिरजाघरों में फ्रेंच, जर्मन तथा इताली भाषाओं में ख्रीस्तयाग समारोहों की वृद्धि की जायेगी। बैजिंग काथलिक धर्मप्रान्त के प्रवक्ता यू शुकीन ने बताया कि स्थानीय पुरोहित चीनी भाषाओं में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे जबकि विदेशी पुरोहित विश्व की विभिन्न भाषाओं का उपयोग करेंगे।

यह भी बताया गया कि चीनी ख्रीस्तीय समिति ओलम्पिक खेलों के "लोगो" सहित बाईबिल की 100 प्रतियाँ मुद्रित कर रही है जिन्हें ओलम्पिक विलेज प्रेषित किया जायेगा। स्मरण रहे कि बैजिंग खेलों के आयोजकों ने विगत वर्ष धार्मिक एवं राजनैतिक गतिविधियों से सम्बन्धित परचियों एवं अन्य प्रचार सामग्रियों पर प्रतिबन्ध की घोषणा की थी किन्तु बाईबिल की प्रतियों पर किसी प्रकार का प्रतिबन्ध नहीं है।

चीन की सत्तारूढ़ साम्यवादी पार्टी धार्मिक एवं अन्य दलों की गतिविधियों को देश की सुरक्षा के लिये ख़तरा मानती है तथा जनता को केवल सरकार समर्थित कलीसियाओं एवं संस्थाओं के द्वारा ही धर्मपालन का अधिकार प्रदान करती है। यही कारण है कि कई बार चीन में पुरोहितों को गिरफ्तार किया है।

चीन में ख्रीस्तीयों की संख्या लगभग चालीस करोड़ है जिनमें से लगभग पचास प्रतिशत सरकार समर्थित कलीसियाओं से संलग्न न होने के कारण भूमिगत होने तथा गुप्त रूप से अपना धर्म पालन करने के लिये बाध्य हैं।











All the contents on this site are copyrighted ©.