2008-07-22 13:00:19

सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने रोम वापसी पर नापोलितानो को सन्देश प्रेषित किया


सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ऑस्ट्रेलिया से पुनः रोम लौट आये हैं।

मंगलवार को एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर वाटिकन ने बताया कि रविवार, 21 जुलाई, रात्रि के 11 बजे सन्त पापा सिडनी से रोम लौटे। सन्त पापा तथा उनके दल को सिडनी से रोम लाने वाला ऑस्ट्रेलिया का क्वानतास बोईंग 747 विमान, रात्रि के ठीक दस बजकर 58 मिनट पर, रोम के चामपिनो सैन्य हवाईअड्डे पर उतरा।

इटली के प्रधान मंत्री सिलवियो बेरलुसकोनी के उपसचिव जान्नी लेत्ता ने विमान से नीचे उतरते सन्त पापा का देश में स्वागत किया। इस अवसर पर परमधर्मपीठ के लिये प्रत्यायित इटली के राजदूत आन्तोनियो ज़नार्दी लान्दी, रोम प्रशासक कारलो मोस्का तथा वाटिकन के अनेक काथलिक धर्माधिकारी उपस्थित थे।

इटली से बाहर यात्रा कर लौटने पर इटली के राष्ट्राध्यक्ष को तार सन्देश प्रेषित करना सन्त पापाओं की परम्परा रही है। इसी परम्परा का पालन करते हुए सन्त पापा ने रोम शहर में प्रवेश करते ही इताली राष्ट्रपति जॉर्जो नापोलितानो के नाम एक सन्देश प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और विशेष रूप से सिडनी में अपनी प्रेरितिक यात्रा सम्पन्न करने पर वे उन्हें तथा प्रिय राष्ट्र इटली के प्रति मंगलकामनाएँ अर्पित करते तथा सब पर ईश्वर की विपुल आशीष का आव्हान करते हैं। सन्त पापा ने कहा कि सिडनी में विगत दिनों विश्व के विभिन्न भागों से एकत्र लाखों युवा स्वतः को पवित्र आत्मा की शक्ति से निर्देशित करने के लिये तैयार थे ताकि उदारतापूर्वक प्रेम की सभ्यता के निर्माण में अपना योगदान दें सकें।
रोम के चामपिनो हवाई अड्डे से सन्त पापा अपने ग्रीष्म निवास कास्तेल गोनदोल्फो गये जहाँ वे 28 जुलाई तक रहेंगे। सोमवार 28 जुलाई को सन्त पापा इटली के पर्वतीय नगर ब्रेसानोन के लिये रवाना होंगे। ब्रेसानोन में ही सन्त पापा 11 अगस्त तक अपना ग्रीष्म अवकाश व्यतीत करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.