2008-07-22 13:07:31

युद्ध अपराधों के लिए ज़िम्मेदार काराज़िक की गिरफ़्तारी पर विश्व की सरकारें प्रसन्न


सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में, सोमवार को हुई, युद्ध अपराधों के लिए ज़िम्मेदार राडोवान काराज़िक की गिरफ़्तारी पर विश्व की सरकारों ने हर्ष व्यक्त किया है।
मंगलवार को न्यायकर्त्ता मिलान दिलपारिक ने, युद्ध अपराधों के लिए ज़िम्मेदार बोस्नियाई नेता राडोवान काराज़िक से पूछताछ की।
सर्बिया पुलिस ने कई युद्ध अपराधों के लिए ज़िम्मेदार तथा तेरह वर्षों से फ़रार बोस्नियाई नेता राडोवान काराज़िक को, सोमवार शाम, बेलग्रेड में खुफ़िया विभाग के इशारे पर गिरफ्तार किया गया था।
एसोसियेटेड प्रेस के अनुसार, न्यायकर्त्ता दिलपारिक ने बताया कि पूछताछ हो चुकी है तथा काराज़िक को नैदरलैण्ड स्थित संयुक्त राष्ट्र संघीय हेग अदालत में पेश करने के लिये निर्णय लिया जा रहा है। इस निर्णय पर अपील के लिये काराज़िक के पास तीन दिन हैं।
काराज़िक के वकील स्वेता वुजाकिच के अनुसार काराज़िक उक्त निर्णय के विरुद्ध अपील करेंगे।
1995 में, सारायेवो की घेराबन्दी तथा स्रेब्रेनिका में 8000 मुसलमानों के कत्लेआम के लिये संयुक्त राष्ट्र अधिकरण ने काराज़िक को ज़िम्मेदार ठहराया है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार बोस्नियाई मुसलमानों में आतंक फैलाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया था।
इसके अतिरिक्त, 1995 के मई और जून माहों के दौरान काराज़िक ने साराजेवो में बमबारी करवाई थी जिसमें संयुक्त राष्ट्र के 284 शांति रक्षकों को मानव ढाल की तरह इस्तेमाल किया था।
1995 में सम्पन्न डेयटन समझौते के बाद बोस्नियाई युद्ध समाप्त हुआ था। इसके बाद से ही युद्ध अपराधों के लिए अभियुक्त, सर्ब नेता काराज़िक फ़रार थे। काराज़िक के सहयोगी और मिलिट्री कमांडर रातको म्लादिक भी 1995 से फ़रार हैं।
एसोसियेटेड प्रेस के अनुसार, यूरोपीय संगठन काराज़िक एवं अन्य युद्ध अपराधियों को गिरफ़्तार करने के लिये सर्बिया की सरकार दबाव डालता रहा था।










All the contents on this site are copyrighted ©.