2008-07-22 13:03:20

ऑस्ट्रेलिया परमधर्मपीठ में देश के प्रथम स्थानिक राजदूत को प्रेषित करेगा


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपप्रधान मंत्री Tom Fischer परमधर्मपीठ के लिये देश के प्रथम स्थानिक राजदूत नियुक्त किये गये हैं।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री केविन रड ने सोमवार को सिडनी हवाई अड्डे पर, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें को विदा करते समय यह घोषणा की।

विश्व युवा दिवसीय समारोहों का नेतृत्व करने के लिये सन्त पापा ऑस्ट्रेलिया में थे जो रविवार को चार लाख युवा तीर्थयात्रियों के लिये ख्रीस्तयाग समारोह के साथ समाप्त हुआ।

ऑस्ट्रेलिया तथा परमधर्मपीठ के मध्य सन् 1973 से कूटनैतिक सम्बन्ध कायम हैं किन्तु पहली बार ऑस्ट्रेलिया स्थानिक या निवासी राजदूत को भेज रहा है। स्थानिक या निवासी राजदूत वह होता है जो उसी देश में निवास करता है जिसके लिये वह प्रत्यायित किया गया है। हाल के वर्षों में आयरलैण्ड के लिये प्रत्यायित ऑस्ट्रेलिया के राजदूत ही परमधर्मपीठ के लिये भी प्रत्यायित हुआ करते थे।

प्रधान मंत्री केविन रड ने उक्त घोषणा में कहा कि यह पहल ऑस्ट्रेलिया तथा परमधर्मपीठ को वर्तमान विश्व में व्याप्त गम्भीर चुनौतियों पर एक साथ मिलकर काम करने में सक्षम बनायेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.