2008-07-09 12:53:37

वाटिकन सिटीः महिलाओं के धर्माध्यक्षीय अभिषेक के पक्ष में एंगलिकन कलीसिया के निर्णय से वाटिकन निराश


वाटिकन ने विश्वव्यापी एंगलिकन कलीसिया द्वारा सात जुलाई को लिये उस निर्णय के प्रति गहन निराशा व्यक्त की है जिसमें महिलाओं के धर्माध्यक्षीय अभिषेक की योजना को आगे बढा़ने की बात कही गई थी। आठ जुलाई को ख्रीस्तीयों के बीच एकता को प्रोत्साहित करने के लिये गठित परमधर्मपीठीय समिति ने एक वकतव्य जारी कर कहाः “चर्च आफ इंगलैण्ड के उस मत का समाचार पाकर हमें गहन निराशा हुई जिसमें महिलाओं के धर्माध्यक्षीय अभिषेक के लिये द्वार खुला रखने की बात कही गई है। इस प्रकार के निर्णय का अर्थ पहली सहस्राब्दि की सभी कलीसियाओं द्वारा कायम प्रेरितिक परम्परा को भंग करना है, और इसीलिये यह, काथलिक कलीसिया एवं चर्च आफ इंगलैण्ड के मध्य पुनर्मिलन के मार्ग में एक और बाधा है।” सात जुलाई को चर्च आफ इंगलैण्ड अर्थात एंगलिकन कलीसिया की विश्व धर्म सभा में भाग लेनेवाले 428 धर्माध्यक्षों, पुरोहितों एवं लोकधर्मियों के प्रतिनिधियों ने बहुमत से महिलाओं के धर्माध्यक्षीय अभिषेक की योजना को समर्थन दिया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.