2008-07-09 12:58:51

भूबनेश्वरः कन्धामाल में येसु धर्मसमाज के आश्रम पर चरमपंथी हिन्दुओं ने आक्रमण किया


उड़ीसा के कन्धामाल ज़िले में मंगलवार को हिन्दु चरमपंथियों ने येसु धर्मसमाज के आश्रम पर आक्रमण कर वहाँ तोड़ फोड़ मचाई। आईसीएनएस के अनुसार आश्रम के मुख्य द्वार को तोड़कर चरमपंथी अन्दर घुसे, लूट मचाई तथा प्रार्थनालय को पूर्णतः क्षतिग्रस्त कर दिया।

तोड़ फोड़ के समय आश्रम के तीनों पुरोहित अनुपस्थित थे तथा आश्रम का रसोईया अपनी सुरक्षा के लिये भाग गया था।

पुलिस ने आश्रम पर अब पहरा लगा दिया है और किसी को आने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

उड़ीसा में येसु धर्मसमाजी मिशन के अध्यक्ष फादर ज्ञान प्रकाश कुजूर के अनुसार चरमपंथी हिन्दु घटनास्थल से 15 किलोमीटर दूर स्थित महालीपारा गाँव में ख्रीस्तीयों से झगड़ा कर लौट रहे थे।

महालीपारा में लगभग 300 परिवार निवास करते हैं जो अधिकांश ख्रीस्तीय धर्मानुयायी हैं। प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार हिन्दु चरमपंथी ख्रीस्तीय परिवारों द्वारा माँस खाये जाने का विरोध कर रहे थे।

ख्रीस्तीय पुरोहितों का आरोप है कि 82 वर्षीय हिन्दु चरमपंथी नेता लक्ष्मणानन्द सरस्वती जानबूझकर किसी न किसी बहाने हिन्दुओं को ख्रीस्तीयों के विरुद्ध भड़काते रहे हैं तथा राज्य में सेवारत ख्रीस्तीय मिशनरियों के विरुद्ध प्रचार करते रहे हैं।

स्मरण रहे कि उड़ीसा के कान्धामाल ज़िले में ही विगत दिसम्बर माह में हिन्दु चरमपंथियों ने 500 ख्रीस्तीय आवासों, मिशन केन्द्रों एवं गिरजाघरों के आग के हवाले कर दिया था। हिंसा के परिणामस्वरूप बेघर हुए कम से कम साढ़े तीन हज़ार ख्रीस्तीय धर्मानुयायी शरणार्थी शिविरों में शरण हेतु बाध्य हुए थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.