2008-07-09 13:05:34

ढाकाः बाढ़ें कम करने के लिये बंगलादेश को कारितास की मदद


बंगलादेश में काथलिक उदारता संगठन कारितास बंगाल की खाड़ी के समुद्री तटों को समुद्री तूफानों एवं बाढ़ों से बचाने के लिये लोगों को पौधे लगाने के लिये आर्थिक समर्थन दे रहा है। कारितास बंगलादेश के एक स्थानीय कार्यकर्त्ता ने काथलिक समाचार को बताया कि बाढों से बचने के लिये पौधे लगाये जाना एक सस्ता विकल्प है। एशियाई काथलिक समाचार संस्था ऊका के अनुसार कारितास बंगलादेश सरकार के वृक्षारोपण अभियान में सहयोग दे रहा है तथा तूफानों एवं बाढ़ों को रोकने के लिये लाखों पौधे लगवा रहा है। 24 मई को आरण्भ इस कार्यक्रम के तहत कारितास बंगलादेश ने परचियाँ वितरित कर लोगों को समझाने का प्रयास किया है कि पौधों की हरित दीवार किस प्रकार समुद्री तटों पर रहनेवालों को तूफानों एवं बाढ़ों से बचा सकती है। प्रतिवर्ष बंगलादेश में लाखों लोग चक्रवाती तूफानों एवं बाढ़ों के कारण बेघर एवं विस्थापित हो जाते हैं तथा हज़ारों के प्राण चले जाते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.