2008-07-08 12:28:39

विश्व युवा सम्मेलन के समय यौन दुराचार के पीड़ितों से क्षमा याचना की सम्भावना, कहना कार्डिनल पेल का


सिडनी में आयोजित विश्व युवा सम्मेलन पर आस्ट्रेलिया के एबीसी रेडियो से बातचीत में सोमवार को आस्ट्रेलिया के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल जोर्ज पेल ने इस बात की सम्भावना व्यक्त की कि विश्व युवा सम्मेलन के दौरान काथलिक पुरोहितों के यौन दुराचार के लिये क्षमा की याचना जा सकती है।
15 से 20 जुलाई तक सिडनी में विश्व युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसके खास समारोहों की अधयक्षता सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें करेंगे।
कार्डिनल पेल ने कहा कि सन्त पापा ने अमरीका में अपनी प्रेरितिक यात्रा के दौरान यौन दुराचार के शिकार व्यक्तियों के प्रति विशेष संवेदनशीलता दर्शाई थी तथा कलीसिया की ओर से क्षमा की भी याचना की थी इसलिये ऐसा सम्भव है कि वे अपने इस नेक कृत्य को पुनः दुहरायें।
विगत वर्षों में, अमरीका एवं यूरोप के कुछेक देशों के सदृश ही आस्ट्रेलिया में भी यौन दुराचार के अनेक प्रकरण सामने आये हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.