2008-07-08 12:25:51

फ्राँस में आयोजित मरियम सम्मेलन के लिये कार्डिनल पौल पोपार्ड सन्त पापा के विशेष दूत नियुक्त


वाटिकन सिटीः फ्राँस के लूर्द नगर में इस वर्ष आयोजित मरियम सम्मेलन के लिये सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने वाटिकन के वरिष्ठ कार्डिनल पौल पोपार्ड को अपना विशेष दूत मनोनीत किया है। कार्डिनल पोपार्ड संस्कृति एवं अन्तरधार्मिक वार्ता सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समितियों के पूर्वाधयक्ष रहे हैं।
22 वाँ अन्तरराष्ट्रीय मरियम सम्मेलन चार से आठ सितम्बर तक होनेवाला है।
इस वर्ष लूर्द में मरियम दर्शन की 150 वीं वर्षगाँठ भी मनाई जा रही है। इस उपलक्ष्य में 12 से 15 सितम्बर तक लूर्द में विशेष समारोहों का आयोजन किया गया है जिसकी अध्यक्षता सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें स्वयं करेंगे।
मरियम सम्मेलन प्रति चौथे वर्ष, परमधर्मपीठीय अन्तरराष्ट्रीय मरियम अकादमी के तत्वाधान में, विश्व के किसी न किसी राष्ट्र में आयोजित किया जाता है। इस वर्ष मरियम सम्मेलन का विषय हैः “इतिहास, विश्वास एवं ईशशास्त्र के बीचः अति पवित्र कुँवारी मरियम की प्रकाशनाएँ”।








All the contents on this site are copyrighted ©.