2008-07-01 12:42:44

अमेरिकी बीफ के निर्यात का विरोध करनेवालों पर दक्षिण कोरियाई पुलिस की कड़ी कार्रवाई


सेओलः अमेरिका से गोमाँस यानि बीफ का निर्यात किए जाने के विरुद्ध प्रदर्शन करनेवालों पर इस सप्ताहान्त दक्षिण कोरिया की पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। बताया जाता है कि पुलिस के साथ झड़प में 200 लोग घायल हो गए।

रविवार को उग्र होते प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने पानी की धार से वार किया, जिसके जवाब में लोगों ने पलटकर स्टील पाइप और डंडों से हमला कर पुलिस बस की खिड़कियां तोड़ डालीं। सेओल की पुलिस का दावा है कि 55 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार किए गए हैं। रात भर चली झड़पों में 114 अफसर घायल हो गए, जिनमें 15 की हालत गंभीर है। विरोध का आयोजन करने वाली संस्था ने दावा किया कि 100 से ज्यादा नागरिक घायल हुए।

दक्षिण कोरिया की सरकार ने फैसला किया है कि एक बार फिर से अमेरिका से बीफ के निर्यात को अनुमति दे दी जाए। इस फैसले के कारण मैड काओ रोग के खतरे और सरकारी नीतियों की मनमानी के खिलाफ कई सप्ताह से लोग विरोध कर रहे हैं। अमरीकी बीफ पर सन 2003 से प्रतिबन्ध लगा था।

इस बीच बताया जाता है कि राजधानी सेओल स्थित सिटी हाल में लगभग 2,400 काथलिक धर्मानुयायियों ने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए मोमबत्तियाँ जलाकर रात्रि जागरण किया। इनमें अनेकानेक काथलिक पुरोहित और धर्मबहनें भी सम्मिलित थीं।










All the contents on this site are copyrighted ©.