2008-06-26 09:45:59

रोमः 25 वर्ष पूर्व लापता इम्मानुएला के अपहरण पर हाल की अफ़वाहों का वाटिकन द्वारा खण्डन


वाटिकन ने मंगलवार को इताली मीडिया के उन दावों का खण्डन किया जिसमें कहा गया है कि सन् 1983 में वाटिकन निवासी 15 वर्षीय इम्मानुएला का अपहरण वाटिकन के एक वरिष्ठ अधिकारी के आदेश पर रोम के एक अपराधी संगठन व्दारा किया गया था।
15 वर्षीय इम्मानुएला ओरलान्दी के अपहरण की 25 वीं बरसी पर एक बार फिर इताली मीडिया का ध्यान इस प्रकरण पर केन्द्रित हुआ है। इस सप्ताह इताली समाचारों में प्रकाशित किया गया कि अपराधी संगठन के पूर्व नेता एनरीको दे पेदिस की प्रेमिका सब्रीना मेनारदी ने अभियोक्ताओं को बताया कि इम्मानुएला का अपहरण बान्दा देल्ला मलीयाना नामक रोम के माफिया दल व्दारा किया गया था जिसने किशोरी के शव को रोम के समुद्री तट पर फेंक दिया था।
15 वर्षीय इम्मानुएला वाटिकन के एक कर्मचारी की पुत्री थी जो अपने परिवार के साथ वाटिकन में ही निवास करती थी। मेनारदी के अनुसार सन् 1983 में वाटिकन बैंक के निर्देशक रहे महाधर्माध्यक्ष पौल मारचिनकुस के आदेश पर इम्मानुएला का अपहरण किया गया था क्योंकि लड़की के पिता ने एक एसे दस्तावेज़ को देख लिया था जो उसे नहीं देखना था।
वाटिकन ने मादक पदार्थों की आसक्ति से ग्रस्त सब्रीना मेनारदी के दावे को अत्यन्त संशयात्मक एवं सनसनीखेज़ खबर बताकर इसकी निन्दा की है। वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा कि इस समाचार ने, मानव भावनाओं का ख्याल किये बिना, पहले से दुखी ओरलान्दी परीवार के दुख को और अधिक गहरा कर दिया है। अपहरण में महाधर्माध्यक्ष पौल मारचिनकुस पर थोपे गये आरोप को उन्होंने निन्दात्मक और निराधार बताया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने बचाव के लिए उपस्थित नहीं है उसपर लाँछन लगाना सरासर अन्यायपूर्ण है।
अस्सी के दशक में इटली के एक बैंक की धोखाधड़ी में तत्कालीन वाटिकन बैंक के निर्देशक तथा अमरीकी नागरिक महाधर्माध्यक्ष पौल मारचिनकुस का भी नाम उभरा था जिन्हें बाद में अमरीका के आरिज़ोना प्रान्त में प्रेरिताई के लिए प्रेषित कर दिया गया था। आरिज़ोना में ही सन् 2006 में उनकी मृत्यु हो गई।








All the contents on this site are copyrighted ©.