2008-06-21 11:38:54

काथलिक रेडियो स्टेशनों का प्रथम अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन


सामाजिक सम्प्रेषण संबंधी परमधर्मपीठीय परिषद् के तत्त्वावधान में रोम में स्थित
परमधर्मपीठीय उरबानिया विश्वविद्यालय में काथलिक रेडियो स्टेशनों का प्रथम विश्व सम्मेलन 19 से 21 जून तक आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में काथलिक रेडियो स्टेशनों की प्रासांगिकता, महत्ता और इन्हें और अधिक प्रभावी बनाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष क्लाउदियो मारिया चेल्ली ने बताया कि इस सम्मेलन में 50 देशों से 63 काथलिक रेडियो स्टेशनों के प्रतिनिधि भाग ले रहें हैं। सम्मेलन के लगभग 130 प्रतिभागियों को संत पापा बेनेदिक्त 16वें ने शुक्रवार को वाटिकन स्थित क्लेमेंतीन सभागार में सम्बोधित करते हुए कहा कि वे काथलिक रेडियो स्टेशन में कार्य करते हुए शब्द या ईशवचन अर्थात् ईसा मसीह की सेवा कर रहे हैं। रेडियो प्रसारण में प्रतिदिन जो शब्द उपयोग किये जाते हैं वे देहधारी अनन्त शब्द अर्थात् येसु ख्रीस्त की प्रतिध्वनि हैं। रेडियोकर्मियों के शब्द उतना ही फल उत्पन्न करेंगे जितना अधिक वे अनन्त शब्द अर्थात् प्रभु की सेवा करते हैं और उसके संदेशों को लोगों तक पहुँचा पाते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.